लाफिंग इज द बेस्ट रेमेडी ये तो आपने कई जगह सुना होगा और कई दीवारों पर लिखा देखा होगा. खुश रहने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. कुछ लोग फिल्मे देखते हैं तो कुछ गेम खेलते हैं, लेकिन इन दोनों में पैसे और समय दोनों बर्बाद होता है. लेकिन हम आपके लिए लेकर आए हैं, कुछ ऐसे तरीके जो बिना समय बर्बाद और पैसे खर्च किये आपकों खुश रख सकते हैं और वो है जोक्स.
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया पर इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और इन्हें देख आप अपनी हंसी बिलकुल भी कंट्रोल नहीं कर सकते हैं, तो देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं आपकों हंसना. अगर आपकों ये जोक्स पसंद आए तो प्लीज इसे आप अपने करीबी लोगों से शेयर करना न भूलें, जिससे उन्हें भी खुश रहने का मौका मिल सके.
JOKES 1: एक ताऊ म’ रने वाला था
घर वालो ने कहा:
अब तो भगवान का नाम ले लो
ताऊ बोला: अब क्या नाम लेना
10 -15 मिनिट बाद तो आमना-सामना हो ही जाएगा
JOKES 2: प्रेमी – क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है!
प्रेमिका – हां जरूर, क्यों नहीं।
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खू_न खौ_ल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं…!!!
JOKES 3:आलिया भट्ट एक दुकान में गयी..
आलिया : 2 BHK का क्या भाव है ?
दुकानदार: ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है..
आलिया : लेकिन बाहर तो लिखा है “Flat 70% Off”..
दुकानदार कोमा में है।
JOKES 4: पति : यह दाल में बाल का गुच्छा क्यों है ?
बीवी : वो मेरे नीचे के बाल है..
पति : म_दार*चोद यह तूने क्या किया..
बीवी : आप ही तो रोज़ कहते हो कि खाने मैं तो झां_ट भर का स्वाद नही.. इसलिए आज डाल दिए.. अब लो झां_ट का स्वाद…
JOKES 5:पड़ोसी का ८ साल का बच्चा बोला “कोरोना ने मेरी आधी जायदाद हड़प ली
“मैंन पूछा कैसे तो बोला,” मेरी माँ फिर से माँ बनने वाली हैं…!!!”
JOKES 6: गर्ल्स हॉस्टिल की लाईट 3 दिन से बंद थी..
तंग आकर वार्डन ने डिपार्टमेंट को फोन किया और कहा..
3 दिन से लड़कियां मो_मबत्ती से काम चला रही है..
आज तो आदमी भेज दो।
JOKES 7: Ravi – माँ100 रुपए चाहिए !
माँ – अभी परसो ही तो दिए थे,
Ravi – अगर हिसाब ही होना है,
तो बचपन में रिश्तेदार दे जाते थे और आप रख लेते थे।
उसका क्या.. Flying Chappal..
JOKES 8: टीचर- बच्चो…. वादा करो कि…कभी श राब…. सि ग रेट नहीं पिओगे….?
बच्चे- नहीं पीएंगे….!
टीचर- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे…..!
बच्चे- नहीं करेंगे….! टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे……!
बच्चे- दे देंगे…..ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या…..!!
JOKES 9: ‘सु’हाग रात पे बीवी पति से बोली :-“देखो, प्लीज मेरे पास मत आना”
पति :- परन्तु क्यों?
पत्नी :- मैंने मम्मी से वादा किया था कि शादी के बाद यह सब छोड़ दूँगी
JOKES 10: शादी से पहले कुंडली चेक करवाने से अच्छा है….
बालक-बालिकाओं के मोबाइल चेक करवा लो….!
सब पत्ता चल जायेगा कि…..
किसकी जोड़ी कहा बेस्ट जच रही है…..!!